इंदौर से पटना और दरभंगा के लिए चलेंगी तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे में सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर एवं पटना तथा इंदौर एवं दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
सोमवार को दरभंगा से भोपाल जाने वाली परीक्षा स्पेशल पटना जंक्शन से करीब 12 बजे निकली। पटना-भुवनेश्वर शाम साढ़े चार बजे और पटना से इंदौर के लिए सुबह साढ़े सात बजे रवाना हुई।
गाड़ी संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा विशेष ट्रेन बुधवार, 29 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार, 31 अगस्त को 03.15 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 05508/05507 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 30 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 1 सितम्बर को 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05510/05509 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 31 अगस्त, 2018 को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार, 2 सितम्बर को 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 05509 दरभंगा-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन मंगलवार, 28 अगस्त को दरभंगा से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और और गुरुवार, 30 अगस्त को 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।
source: livehindustan